Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 10:40 pm IST


पांच नए कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

मुजफ्फरनगर: प्रदेश में एक तरफ जहां लोगों को बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है, वहीं दूसरी तरफ नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना के पांच नए संक्रमित मामले मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं तीन संक्रमित ठीक भी हुए हैं। जिले में अब 16 एक्टिव केस बचे हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस फौजदार ने बताया कि जिले में लक्षणों के आधार पर 141 लोगों के एंटीजन और 141 ही लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर टेस्ट किए गए। आरटीपीसीआर की सैंपल रिपोर्ट में 5 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 3 लोगों को संक्रमण ठीक होने पर डिस्चार्ज भी घोषित किया गया आप आज मिले 5 मामलों को मिलाकर जिले में 16 एक्टिव केस हो गए हैं। सीएमओ ने18 वर्ष की आयु से अधिक वाले सभी युवाओं व बुजुर्गों से कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने की भी अपील की है।