Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 1:25 pm IST

ब्रेकिंग

सगे मां-बाप ने बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे को उतारा मौत के घाट, पैसे को लेकर हुआ था विवाद

आगरा: आगरा में रिश्तो के कत्ल की खौफनाक वारदात सामने आई है। मां-बाप ने अपने ही सगे बेटे की हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर ले जाकर जला दिया। पूरा मामला सैंया थाना इलाके के छारी गांव है। वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है।

बताया जा रहा है कि नेपाल सिंह के पिता ने गांव में अपनी जमीन बेची थी, जमीन बेचकर मिली रकम अपने दोनों छोटे बेटे को दे दी थी। जिसकी जानकारी मिलते ही नेपाल सिंह अपने हिस्से का पैसा पिता से मांग रहा था। जिसको लेकर विवाद हुआ और मां-बाप ने नेपाल सिंह की हत्या कर दी। नेपाल सिंह के सगे भाई और मां-बाप ने पहले मिलकर उसकी हत्या की और फिर शव को गांव के बाहर ले जाकर जला दिया।

इस बात की जानकारी नेपाल सिंह की पत्नी को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जल रही लाश पर पानी डालकर उसे बुझाया और शव के बचे अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।