Read in App

Daily Insider Desk
• Sun, 17 Jul 2022 12:24 pm IST

अपराध

कस्टडी से फरार हुआ गैंगस्टर पुलिस के लिए बना सिरदर्द, आईजी ने रखा 50 हजार का इनाम

आगरा: दीवानी में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हुए गैंगस्टर पर आईजी ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही पुलिस ने दीवानी और उसके आस-पास इलाकों में गैंगस्टर का पोस्टर भी चस्पा किया है। गैंगस्टर विनय 13 जुलाई को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।

आपको बता दें कि, दीवानी परिसर से पेशी के दौरान गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय फरार हो गया था। जिसकी तलाश दो जिलों की पुलिस कर रही है। लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग रहा है। अब आईजी ने गैंगस्टर पर पचास हजार रुपये का इनाम रख दिया दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने न्यायालय के गेट पर विनय श्रोत्रिय और उसके साथियों के फोटो चस्पा किए हैं। इसमें गैंगस्टर और उसके साथियों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम देने को कहा गया है।