Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 6:27 pm IST


कैब ड्राइवर्स ने की हड़ताल, लगाए ओला-उबर मुर्दाबाद के नारे

बरेली: मनोहर भूषण इंटर कॉलेज पर कैब ड्राइवर्स ने हड़ताल की। हड़ताल कर रहे कैब ड्राइवर्स का कहना है कि वह पिछले 5-6 सालों से ओला कैब चला रहे हैं। 5 साल पहले सीएनजी के दाम करीब 52 रुपए थे जो अब 93 रुपए हो गए हैं। लेकिन हमें कोई फायदा नहीं हो रहा हम नुक्सान में रहकर कारोबार कर रहे।
कैब ड्राइवर्स का कहना है कि ओला ने लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जगह रेट बढ़ाए हैं लेकिन बरेली में नहीं, हम चाहते हैं कि ओला बरेली में रेट बढ़ाए। कैब ड्राइवर्स का कहना है कि महंगाई बढ़ गई है लेकिन हमारे पैसे नहीं बढ़े। ना तो लोकल, न रेंटल और न आउट स्टेशन का किराया बढ़ा है। ओला से हमारी मांग है कि कंपनी लोकल, मिनी, सेडान, रेंटल और आउट स्टेशन का किराया बढ़ाए। कंपनी अपना कमीशन कम करके हमारा इंसेंटिव खोले। हड़ताल के दौरान कैब ड्राइवर्स ने ओला-उबर कंपनी को कोसते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।