Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 5:08 pm IST


स्वच्छता अभियान के तहत गोरखपुर वन प्रभाग के कैम्पस की सफाई

गोरखपुर: गोरखपुर वन प्रभाग सिविल लाइन कैम्पस में शनिवार को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। अभियान में आवासीय और कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिल कर श्रम दान किया। परिसर में साफ सफाई के साथ पालिथीन और प्लास्टिक से परिसर को मुक्त बनाया। तकरीबन 48 की संख्या में सभी ने मिल कर संकल्प लिया कि सिंगल यूज पालिथीन का इस्तेमाल नहीं लेंगे। डीएफओ विकास यादव ने स्वच्छता अभियान में सभी का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने ऐसे अभियान आगे भी संचालित किए जाएंगे। इससे न केवल टीम वर्क की भावना बलवती होगी है। बल्कि अपने आसपास साफ सफाई रखने की जिम्मेदारी का भी एहसास होता है।