जालौनः पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर दिया है। लोकार्पण के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विशालकाय बुंदेलखंड एक्सप्रेस पारस पत्थर के समान है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बनने से पलायन की समस्या दूर हो जाएगी। इसके साथ ही यही पर लोगों को रोजगार मिलेंगे।
उन्होने कहा कि देश-विदेश के उद्योगपति बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे उद्योग स्थापित करेंगे और लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध कराएंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे है। उन्होंने कहा कि अब गंगा एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा।