बाराबंकीः सावन के पहले सोमवार को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट है। वहीं पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर में भव्य मेले की जिला प्रशासन ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली गई है। अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी ने महादेवा पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया है।
आपको बता दें कि सोमवार को महादेवा मंदिर परिसर में शिवलिंग को जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर में आएंगे।
लोधेश्वर महादेवा मंदिर में हर साल सावन में भव्य मेले का आयोजन होता है। इस बार भी मेले का आयोजन हुआ है जिसके लिए जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में शिवलिंग को जलाभिषेक कर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर के तैयारियां पूरी कर ली हैं।