लखनऊ: लखनऊ महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और महर्षि विद्या मन्दिर, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परिसर में 201 पौधों को लगाया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी परिसर में आंवला का पौधा लगाया। 201 वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया। डॉ. सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा कि, पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं उप कुलसचिव ने ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की अपील की । महर्षि विद्या मन्दिर के प्रबन्धक अनूप श्रीवास्तव ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों के बाद पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और विद्या मन्दिर के समस्त स्टॉफ कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ. सपन अस्थाना, अधिष्ठाता शैक्षणिक, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधारोपण यह एक संकल्प है और उनको सुरक्षित आगे बढ़ाना एवं उनको संजोकर रखना, यह एक बहुत बड़ी सिद्वि का कार्य है और हम संकल्प से सिद्वि की यात्रा को कर सकते हैं ।
इस वृक्षारोपण जन आन्दोलन में विद्यार्थी, शिक्षक, स्टॉफ एवं जितने भी लोग हैं, सभी की भागीदारी बहुत ही अहम है । पर्यावरण बचाओ, भूमि बचाओ, वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ, हमारा परम् ध्येय होना चाहिए । इस अवसर पर डीन स्कूल ऑफ कॉमर्स एण्ड मैनेजमेन्ट, अंकित श्रीवास्तव, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, डॉ. कल्यान अचरज्या, डीन स्कूल ऑफ फॉर्मेसी, डॉ. शिखर वर्मा, डीन स्कूल ऑफ सांइस, डॉ. रमाकान्त मौर्या, डीन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एण्ड आर्ट्स, डॉ.रूपम सिंह सहित समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्यगण उपस्थित रहे।
लखनऊ से आर एल पांडेय की रिपोर्ट