साल 2023 में कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान और कार्तिक आर्यन जैसे दिग्गज शामिल है। शाहरुख़ की फिल्म 'पठान' 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है जबकि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर और चुका है। वहीं सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। 11 दिन पहले रिलीज हुआ कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इसे अब तक 66 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
वहीं 13 दिन पहले रिलीज हुए 'पठान' के ट्रेलर को केवल 56 मिलियन व्यूज मिले हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' फरवरी 10 को रिलीज होगी। यूट्यूब पर जहां 66 मिलियन क्रॉस कर चुका है। वहीं सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह 100 मिलियन से अधिक व्यूज पा चुका है, जो कि कार्तिक आर्यन के लिए किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है। अब देखना ये होगा कि एडवांस बुकिंग के मामले में क्या कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा', पठान को पछाड़ पायेगी या नहीं। बता दें, 10 फरवरी को रिलीज होने वाली कार्तिक आर्यन की फिल्म में कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल और रोनित रॉय जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे।