बरेली: मीरगंज तहसील क्षेत्र के बीडीएम स्कूल में दीक्षांत कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया। प्री प्राइमरी के बच्चों ने दीक्षांत समारोह में नृत्य और मनमोहक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने दीक्षांत समारोह में लाल रंग के कपड़े पहनकर कार्यक्रम में शिरकत की। प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित ने बच्चों के परीक्षा परिणामो की प्रशंसा की एवं उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को देखकर अभिभावकों ने सराहना की। विद्यालय के वाईस प्रेसिडेंट अचल मिश्रा ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के शानदार परीक्षा परिणामों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।