बरेली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहेड़ी इकाई के एसएफडी के वृक्षमित्र अभियान के तहत आज सांई दत्ताराम इंटर कालेज में नायब तहसीलदार कुंदन सिंह के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के छात्र -छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण मे वृक्ष की भूमिका के बारे में बताया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश पाल सिंह चौहान ने छात्रों को बताया कि छायादार पेड़ किस प्रकार हमारे शरीर एवं पर्यावरण का संरक्षण करते हैं।
जितेंद्र कुर्मी पूर्व कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि संगठन द्वारा पूरे देश 25 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है। हम इसी प्रकार आगे भी गाँव गाँव जाकर वृक्षारोपण करेंगे। सभी को पर्यावरण को लेकर जागरूक करेंगे। इस मौके पर एसआरडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद पटेल , पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुर्मी, नगर मंत्री योगेश कुमार ,नगर सह मंत्री आयुष गंगवार, SFDप्रमुख सचिन गंगवार एवं कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।