लखनऊ: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया है। शनिवार को करणी सेना के कार्यकर्ता मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
करणी सेना के कार्यकर्ता शनिवार दोपहर 1 बजे लुलु मॉल पहुंचे। जहां पर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने मॉल के बाहर ही जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिया और बाहर ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि, मॉल में जब नमाज पढ़ी जा सकती है तो फिर हनुमान चालीसा क्यों नहीं।