कौशांबी: जनपद में हाइवे की दुकानों पर बिक रही टाटा कंपनी की नकली टाटा जेन्युइन डीईएफ को पकड़ने के लिए टाटा कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से कई दुकानों पर छापा मारा। पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने छापा मारकर कई दुकानदारों के यहां से करीब 50 डिब्बा नकली माल बरामद किया है।
इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। लग्जरी कारों एवं
बड़े ट्रकों में प्रयोग किए जाने वाले लिक्विड टाटा जेन्युइन डीईएफ का नकली माल
बाजारों में बिक रहा था, जिसकी सूचना पर
कंपनी के अधिकारी कौशांबी आए और सैनी पुलिस की सहायता से दुकानों पर छापा मारा। इसमें कई दुकानों से लगभग 50 डिब्बे नकली टाटा
जेन्युइन डीईएफ बरामद किया गया। इस नकली माल को सैनी पुलिस के सुपुर्द कर अधिकारियों
ने कार्रवाई के लिए पत्र दिया है। टाटा कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस
कार्रवाई में जुट गई है।