औरेयाः जीआरपी ने एक महिला को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। महिला स्टेशन पर घूमकर मोबाइल चोरी और नकदी पर हाथ साफ करती थी। लोगों को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर उनका सामान लेकर फरार हो जाती थी। महिला के पास से दो स्मार्ट फोन और पर्स भी मिले है।
दरअसल मंगलपुर कोतवाली के जैतापुर गांव की रहने वाली श्यामा देवी को गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक लाभ के लिए ये सब करती है। ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर घूम फिर कर चोरी करती है। उसने बताया कि चोरी का सामान अपने घर में छुपा लेती है। जिसके बाद लोगों को मजबूरी बताकर बेच देती है। फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।