सिकन्दरा/कानपुर देहातः समाधान दिवस में एक महिला ने रोते हुए डीएम से अपनी शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि पूर्व प्रधान ने कैटल सेट बनवाने के नाम पर उससे हजारों रुपये हड़प लिए है। जिसके बाद शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम नेहा जैन ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द महिला को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
दरअसल संदलपुर विकासखंड की महिला संतरा देवी ने बताया कि पूर्व प्रधान ने मेरे मकान में कैटल सेट के नाम पर 46,693 रुपए हड़प लिए गए हैं, वही मुझे को धनराशि नहीं दी है।