कन्नौजः मकरंदनगर बिजली कार्यालय पर बिजली कटौती को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया और सरकार पर निशाना साधा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर 15 मिनट में बिजली काटी जा रही है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। बीजेपी सरकार में बिजली विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है। विभाग लोगों का शोषण कर रहा है।
सपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नारेबाजी की। बिजली कटौती की समस्या को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। नवाब सिंह यादव ने बताया कि बिजली की समस्या गंभीर है। हर 15 मिनट बाद बिजली कट जाती है। बिजली कटौती के चलते भयंकर गर्मी में बच्चों का बुरा हाल है।