चंदौली: सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और स्वच्छता को लेकर काम करने वाले ग्राम प्रधानों और शिक्षकों को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह और विभागीय अधिकारियों ने उत्कृष्ट काम करने वाले पांच प्रधानों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया। साथ ही पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की सलाह दी। अन्य विद्यालयों का चयन सब कैटेगरी अवार्ड के लिए किया गया। शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
डीएम संजीव सिंह ने जिले के सिंकदरपुर की ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता, बर्थरा कला की आभा सिंह, गौरी की कश्मीरा देवी, हटिया की जानकी देवी, कल्याणपुर के गौतम तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।