लखनऊ: सूखे की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में रविवार से मौसम बदलने की उम्मीद है। शाम से 15 जिलों में दोबारा मानसून के वापसी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जिसके बाद झमाझम बारिश हो सकती है।
कुछ इलाके जैसे प्रतापगढ़, हमीरपुर, गोंडा में बारिश न होने से सूखा पड़ने के आसार हैं। यहां बारिश अबतक न के बराबर हुई है। इससे धान की रोपाई पर असर पड़ रहा है। 20 जिलों में अब तक 20 प्रतिशत बारिश भी नहीं हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को यूपी के बरेली, बहराइच, लखनऊ, फतेहपुर, संत कबीरनगर समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। यहां आज अच्छी बारिश हो सकती है।