बरेली: क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल मैच फील्ड मास्टर्स एवं पद्मावती क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। फाइनल मैच की शुरुआत दोनों टीमों व क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रगान से हुई।
पद्मावती क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल लक्ष्य फील्ड मास्टर्स के सामने रखा। दूसरी पारी में खेलते हुए फील्ड मास्टर्स की टीम विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 180 बनाकर ऑल आउट हो गयी। पद्मावती क्रिकेट क्लब ने 21 रन से टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत लिया।
विपिन शिवहरे बने ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की टॉफी अर्पित तरफदार, सर्वश्रेष्ठ
गेंदबाज की ट्रॉफी गोपाल गुप्ता एवं ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ की ट्रॉफी विपिन कुमार शिवहरे को मिली। फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ की ट्रॉफी
पद्मावती क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी निखिल मिश्रा को क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के
पदाधिकारियों एवं सपोर्टर सहयोगियों द्वारा प्रदान की गई। समिति द्वारा क्रिकेट के
क्षेत्र में पत्रकारिता द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पत्रकार आशीष दीक्षित
को भी सम्मानित किया गया।
क्रिकेट मास्टर्स क्लब के पदाधिकारी आशीष जौहरी ने टूर्नामेंट
के सहयोगी सपोर्टर्स डॉ. बासु आई हॉस्पिटल, ग्लोबल हॉस्पिटल, साहिब राम एंड संस, गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल, ओजस्वी एडवांस्ड डायग्नोस्टिक, सलोनी पॉली क्लिनिक
के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. एम एस बासु, रोहित अरोरा, रवि भदोरिया, आशीष जौहरी, अंकुर सक्सेना, डॉ. विनोद राठौर, डॉ. अमित राठौर, डॉ. शिवम काम्थान, डॉ. अनुराग शर्मा
आदि उपस्थित रहे।