Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 7:51 pm IST


मातृभूमि के लिए युवा कार्यक्रम में बरेली से जाएंगे 1500 से ज्यादा युवक-युवतियां

बरेली: नेहरू युवा केंद्र बरेली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बरेली से 1500 से अधिक युवा एवं युवतियां प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय द्वारा बरेली के प्रत्येक विकास खंड से 15 से 29 आयुवर्ग के 102 प्रतिभागी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। बरेली में 15 विकासखंड से कुल 1530 प्रतिभागी होंगे। जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में जाने के इच्छुक युवा अपने विकासखंड के नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र बरेली कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। प्रतिभागियों को बस द्वारा ले जाया जाएगा। उनके भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी।