Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 8:19 pm IST


लखनऊ में रविवार से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी (इकाना स्टेडियम) में रविवार से अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर के क्वालीफाइंग दौर के मैच शुरु हो जाएंगे, वहीं 21 मार्च से आईटीएफ 25 हजार डॉलर वर्ल्ड टूर के मुख्य ड्रा के मैच शुरु होंगे। क्वालीफाइंग मैच में पहले दौर में अमरीका के टॉमी जैपलिंज्की, नीदरलैंड्स के स्टिन पेल और चेक रिपब्लिक के पैट्रिक ओप्लुस्टिल समेत 32 खिलाड़ी मुख्य ड्रा के लिए अपने खेल से दावेदारी पेश करेंगे। इनमें 29 खिलाड़ी भारतीय हैं। इस दौर के बाद क्वालीफाइंग राउंड का दूसरा दौर सोमवार यानी 20 मार्च को होगा।