अमेठीः युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक के शव को परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। SDM ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को मुआवजे का आश्वासन दिया। इसके साथ ही बिजली के लटके तारों को ठीक कराने की बात कही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गौरीगंज के नगरवा के रहने वाले अर्जुन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हुई है। बताया जा रहा है कि जमीन से चार फिट ऊपर उठे हाईटेंशन तार लटक रहा था। इसी की चपेट में आकर अर्जुन बुरी तरह झुलस गया।
इससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद युवक की परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरु किया।