चंदौली: जिले में कोरोना की प्रीकॉशन डोज लगाने की शुरुआत हो गई है। सभी सीएचसी और पीएचसी पर कोविड की प्रीकाशनरी डोज निःशुल्क लगाई जा रही है। ये अभियान 30 सिंतबर तक चलेगा। इसके लिए 18 से 59 वर्ष आयु के लोग डोज लगवा सकेंगे। जिन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाने के बाद छह महीने का समय पूरा कर लिया है।
इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग आशा, आंगनबाड़ी और ग्राम प्रधानों का सहयोग ले रहा है। जिनकी मदद से अभियान को सफल बनाया जाएगा। सीएमओ डा. युगल किशोर राय ने बताया कि जिन लोगों को कोविड की दूसरी डोज का टीका लगे छह महीने का समय बीत चुका है, वह सरकारी अस्पतालों पर जाकर नि:शुल्क प्रीकाशनरी डोज अवश्य लगवा सकते हैं।