लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर लुलु मॉल का एक नया वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दो युवक मॉल परिसर के अंदर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।
इस मामले में एडीसीपी साउथ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मॉल
परिसर में धार्मिक प्रार्थना करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने
बताया कि आज बिना इजाजत मॉल परिसर में घुसकर धार्मिक कृत्य करने वाले कुल
20 लोगों को गिरफ्तार
किया गया है।
पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
इससे पूर्व करणी सेना के कार्यकर्ता मॉल में हनुमान चालीसा
पढ़ने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। इस दौरान
पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं को
हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं ने मॉल के बाहर ही जय श्रीराम के नारे लगाए और हनुमान
चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मॉल में जब नमाज
पढ़ी जा सकती है तो फिर हनुमान चालीसा क्यों नहीं।