लखनऊ: नॉन ब्रांडेड आटा, दाल और अन्य अनाजों पर लगाए गए 5% जीएसटी के विरोध में कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। कारोबारियों ने मीराबाई मार्ग स्थित वाणिज्य कर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के नाम वाणिज्य कर विभाग के एडीसीपी को ज्ञापन सौंपा।
व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने इस दौरान कहा कि, किसी भी स्थिति में सरकार के इस फैसले को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा और आम आदमी पर महंगाई का बोढ भी बढ़ेगा। सरकार पांच फीसदी जीएसटी के फैसले को वापस ले।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया," जुलाई 2017 में जब नॉन ब्रांडेड आटा, दाल, चावल व अन्य अनाज पर सरकार ने जीएसटी जीरो % था। तब व्यापारियों ने अपना जीएसटी पंजीकरण सरेंडर कर दिया था। अब उनको दुबारा पंजीकरण कराना होगा"