आगरा: जिले के थाना एत्माउद्दौला इलाके में नशे में धुत युवकों ने घर के बाहर नहा रही चार साल की मासूम का अपहरण कर लिया। जैसे ही लोगों की इसकी जानकारी हुई तो नशे में धुत युवकों ने बच्ची को जिंदा दफना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गड्ढे से बच्ची को सुरक्षित निकालकर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी घर के बाहर नहा रही थी। तभी एक युवक बच्ची को उठा ले गया। जिसके बाद उसे एक फैक्ट्री की तरफ ले जाने लगा। तभी कुछ लोगों ने बच्ची के बारे में पूछा तो उसने खुद की बच्ची बताया। शक होने पर युवक पीछे-पीछे जाने लगा। जिससे डरकर आरोपी ने बच्ची को एक गड्ढे में जिंदा दफन कर दिया और फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।