चंदौली: सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है। सावन में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कावड़ियों को सड़कों पर किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए यातायात, परिवहन और नेशनल हाईवे के अफसरों ने ढाबा संचालकों और चालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि सड़कों पर वाहन की पार्किंग न की जाए। अगर वाहनों की पार्किंग की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंचफेड़वा से लेकर जगदीश सराय तक मार्ग को कांवड़ यात्रियों के सुरक्षित किए जाने के लिए यातायात विभाग और एनएचएआई को जिम्मेदारी मिली है। वहीं सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त करने व अनाधिकृत रूप से पार्किंग करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई।