बांदाः तेज रफ्तार ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार 12 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नरैनी क्षेत्र में बांदा से नरैनी जा रही तेज रफ्तार ऑटो पनगरा गांव के पास अचानक मोटरसाइकिल सामने आ जाने से टक्कर हो गई। जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।