फर्रुखाबाद: जिले के अमृतपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक ट्रक को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार बस के पलटने से उसमें सवार 14 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के तिर्वा कस्बा के 50 लोग तीर्थ यात्रा कर हरिद्वार से वापस लौट रहे थे कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव गुर्जरपुर पमारान के निकट ट्रक काे बचाने के चक्कर में प्राइवेट बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया है। एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति देखी। एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने सीएचसी राजेपुर पहुंच कर घायलों के उपचार की जानकारी ली। मुख्यालय पर भी सीएमओ ने पहुंच कर सभी को अलर्ट किया।