-विद्यार्थियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभाओं के रंग बिखेर कर दर्शकों किया मंत्रमुग्ध
बरेली: सात दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह में बेदी इंटरनेशनल स्कूल में फंटालून का आयोजन किया गया। जिसमें भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन अमनदीप बेदी व प्रधानाचार्या जेके साहनी ने रिबन काटकर किया विद्यार्थियों के हुनर दिखाने का माध्यम है। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने आर्ट क्राफ्ट, फैशन डिजाइनिंग, हिंदी, इंग्लिश, साइंस वेदिक मैथ्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विषयों पर स्वनिर्मित कलाकृतियों रचनात्मक क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं दूसरी ओर छात्रों द्वारा स्वचालित मॉडल्स वाह वाही के पात्र रहे और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इसमें ऑर्केस्ट्रा, क्लासिकल बीट्स, पंजाबी तड़का, ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी टैलेंट हंट, फन गेम्स आदि का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फंटालून किंग और फंटालून क्वीन रहा। विद्यालय में अनेक प्रकार के फूड स्टाल लगाए गए विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की सेल भी लगाई गई और नन्हे मुन्नो ने आकर्षक झूलों का भी आनंद उठाया।

समर कैंप में बच्चों न आर्ट क्राफ्ट, स्पीकिंग इंग्लिश, पेंटिंग, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, वेदिक मैथ्स, फन विद साइंस, योग, फायर ले! कुकिंग, ताइक्वांडो, क्लासिकल डांस, क्रिएटिव डिजाइनिंग एबाकस में विशेष रुचि दिखाई। बच्चों की विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय के चेयरमैन व प्रधानाचार्या भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में भी पारंगत होकर प्रतिस्पर्धाओं में आगे बढ़ रहे हैं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शनी को सफल बनाने में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षणेत्तर शिक्षक-शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों का भी प्रशंसनीय योगदान रहा।