बस्ती: सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने शनिवार को ब्लॉक रोड स्थित कार्यालय पर इण्डिया फेडरेशन के हैण्डबॉल सचिव डॉ. आन्नदेश्वर पाण्डेय, हैंडबॉल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार सिंह के बस्ती आगमन पर उनका स्वागत किया।
डॉ. आन्नदेश्वर ने कहा कि खेल के प्रति लोगों में रूचि विकसित करने की जरूरत है। पूर्वान्चल के खिलाड़ियों में बहुत क्षमता है। उसे तराशने और उचित अवसर देने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रयास होगा कि, हैण्डबॉल को इस क्षेत्र में विकसित किया जाय।
इस दौरान जिला हैण्डबॉल ओलम्पिक संघ सचिव अजय श्रीवास्तव हैण्डबॉल के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा दिनेश प्रताप सिंह , अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव राज, पंकज गुप्ता, हिना खातून, स्वाति गौड़, रशीद अहमद, गोपाल ,भरत, सुरजीत, मनीष, गणेश, भोलू सिंह, बस्ती के हैण्डबॉल कोच विकास सोनकर मौजूद रहे।