मिर्जापुर: मिर्जापुर जिलें के सोनभद्र मार्ग पर मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निकट मंगलवार की सुबह खेत से घर जा रहे अधेड़ की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक लालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय राम तपस्या यादव रात में खेत की रखवाली करते थे। बताया जा रहा है सुबह लगभग 4 बजे वह खेत से घर के लिए निकले थे। सड़क पर पहुँचते ही सोनभद्र की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में जख्मी किसान को सीएचसी मड़िहान पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।