कानपुर: जनपद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का स्वर संगम घोष शिविर गुरुवार से शुरू हो गया है। आरएसएस कानपुर से अपना संदेश देश-दुनिया तक फैलाना चाहता है। नौ अक्टूबर को खुद RSS सर संघचालक मोहन भागवत कानपुर पहुंचेंगे। वो दो दिन के प्रवास में वाल्मीकि समाज के साथ भी समय बिताएंगे।
दशहरे के अवसर पर संघ की 97वीं वर्षगांठ मनाई गई और इसके अगले दिन यानी आज से प्रांतीय शिविर शुरू हुआ है। ये आयोजन 10 अक्टूबर तक चलेग, जिसमें आधुनिक, परंपरागत और प्राचीन समय के 1134 वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। 10 वर्ष पूर्व भी कानपुर में स्वर संगम घोष शिविर का आयोजन हुआ था।
2025 में होगा संघ का शताब्दी वर्ष
दशहरा के दिन सन् 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना नागपुर में हुई
थी। दो वर्ष बाद सन् 1927 में घोष वादन का
कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया था और अब वर्ष 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष होगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू
हो रही है। स्वर संगम घोष शिविर का आयोजन कानपुर के नवाबगंज के पंडित दीन दयाल
सनातन धर्म विद्यालय में हुआ है। इसके लिए दीनदयाल विद्यालय और वीएसएसडी कॉलेज में
1500 लोगों के ठहरने
की व्यवस्था की गई है। मोहन भागवत भी यहीं रहेंगे।