शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में मेडिकल स्टोर संचालक सरताज अहमद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह उनका शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला। घर में सामान बिखरा पड़ा था। एसपी एस. आनंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है।
मीरानपुर कटरा के मोहल्ला सराय निवासी 50 साल के सरताज अहमद सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष थे। उनका मेडिकल स्टोर है। सोमवार रात उनकी पत्नी रिश्तेदारी में गई हुईं थीं। मंगलवार सुबह जब वह लौटीं तो आवाज देने पर भी गेट नहीं खुला। किसी तरह उन्होंने दरवाजा खुलवाया। घर के अंदर सरताज का शव पड़ा था। पति का शव देखकर वह चीख पड़ीं।