इटावाः 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी उद्धघाटन करेंगे। जालौन में होने वाले इस कार्यक्रम में इटावा रीजन की 100 रोडवेज बसें जाएंगी। आपको बता दें कि इटावा मंडल में 471 रोडवेज बसें चल रहीं हैं। अभी 150 बसें गोवर्धन मेले में गईं हैं।
16 जुलाई को पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के हर जिले से लोगों को बुलाया गया है। लोगों को पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों लगाया जाएगा। परिवहन विभाग ने अपने 4 रीजन की लगभग 600 रोडवेज बसों की लिस्ट बनाई है। इटावा रीजन से बसें 14 जुलाई की रात से जालौन भेजी जाएंगी।