बरेली: सतीपुर आनंद विहार में दो दिन से ट्रांसफार्मर खराब है। क्षेत्रवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। बिजली कर्मचारियों ने ठीक क्षेत्रवासियों में गुस्सा है। भीषण गर्मी से क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं। स्थानीय उपभोक्ता चंद्रपाल ने बताया कि गर्मी बहुत परेशानी हो रही है। 11 अगस्त को 4 बजे से थाना बारादरी के सतीपुर और आनंद विहार का ट्रांसफार्मर खराब है। जिसमें चंद्रपाल राठौर महानगर उपाध्यक्ष ने जेई और एसडीओ को कई बार शिकायत की। इसके बावजूद सोमवार से सभी अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं।
चंद्रपाल का कहना है कि इतनी लापरवाही की जा रही है कि मंगलवार को शिकायत की लेकिन ट्रांसफार्मर अब तक ठीक नही हुआ। एक भी बिजली विभाग का कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर नहीं है। क्षेत्रवासियों में गुस्सा है। जब भी फोन करो तो कहते हैं कि बिजली विभाग में ऊपर बात करो। कभी कहते है कि लाइट ठीक हो रही है। क्षेत्र के लोगों में भारी गुस्सा है। बिजली विभाग वाले शिकायत करने वालों में पार्षद हरिओम कश्यप, राजीव गुप्ता, अनवर हुसैन, डॉक्टर चंद्रपाल राठौर, राम कुमार राठौर, राकेश राठौर, तेजपाल राठौर, होशियार सिंह, कृष्णपाल राठौर, एडवोकेट कमल सक्सेना आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।