स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के सामने
तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी
इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल
पाई और 45.5 ओवर में 259 रन के स्कोर पर ऑलआउट
हो गई। कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया की तरफ
से हार्दिक पंड्या ने चार विकेट झटके। जबकि
युजवेंद्र चहल ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और
रवींद्र जडेजा ने
एक विकेट लिया।
भारत ने सिराज और पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड
टीम के चार विकेट 74 रन के स्कोर तक
निकाल लिए थे। इसके बाद बटलर और मोइन अली ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 75 रन जोड़े। इस
पार्टनरशिप के टूटने के बाद बटलर ने लियाम लिविंगस्टन के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन बनाए। फिर 198 के स्कोर पर
लिविंगस्टन और 199 के स्कोर पर बटलर
आउट हो गए। इसके बाद डेविड विली (18) और क्रेग ओवर्टन ने (32) छोटी-छोटी अहम पारियां खेलकर
इंग्लैंड को फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया।