चित्रकूट: जहां एक तरफ ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे सब जगह बढ़ने लगा है। तापमान गिरने से रातें सर्द होने लगी हैं। ऐसे में हर साल जरूरतमंद, राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए इस मौसम में बस स्टैंड, तांगा स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर अस्थाई रैन बसेरा की व्यवस्था की जाती है।
चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बने अस्थाई रैन बसेरे की शुरूआत हो चुकी है। जहां यात्रियों के लिए ठंड से बचने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। यात्रियों ने बताया कि रैन बसेरा बनने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिल रही है और प्रशासन के द्वारा ठंड से बचाव के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई है।
नगर पंचायत मानिकपुर के बाबू बलराम ने बताया कि, नगर पंचायत की ओर से अभी स्टेशन परिसर के बाहर अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। बाहर अलावा की भी व्यवस्था की गई है। हालांकि नगर पंचायत द्वारा आर्य नगर में स्थाई रैन बसेरा बनकर तैयार हो गया है। कुछ दिन बाद से वह भी रैन बसेरा शुरू कर दिया जाएगा।