गोरखपुर। नगर निगम ने गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन
पर यात्रियों को एक नई सुविधा देने जा रही है। नगर निगम ने केबिल कॉम कंपनी के साथ
स्टेशन मुफ्त वाई-फाई लगाने का करार किया है। यह सुविधा अगले माह शुरू होने की
संभावना है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रेलवे बस स्टेशन पर इसकी शुरुआत हो रही है।
बता दें नगर निगम प्रशासन ने विभिन्न कंपनियों
द्वारा प्रस्ताव मिलने के बाद सबसे कम दर पर यह सुविधा उपलब्ध करोने को लिक केबिल
कॉम नामक कंपनी को मुफ्त वाई—फाई लगाने का काम सौंपा है। कंपनी 300
मीटर
के दायरे में यह सुविधा उपलब्ध कराएगी। साथ ही इसकी स्पीड 75 एमबीपीएस
की होगी। बेहतर प्रदर्शन पर मेडिकल कॉलेज और गोलघर बस स्टेशनों पर नगर निगम इसी
कंपनी को वाई—फाई लगाने का काम देगी। इस काम के लिए कंपनी को
30 सितंबर तक का समय दिया गया है।