मेरठ: बिहार के फरार आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार की तलाश में बिहार विजिलेंस की टीम ने मेरठ में दबिश दी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित आईपीएस के घर पर टीम ने परिजनों से तीन घंटे तक पूछताछ की।
मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी आदित्य कुमार बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी है। आदित्य कुमार आय से अधिक संपत्ति के मामले में फरार चल रहे हैं। बिहार के गया जिले के एसपी आदित्य कुमार को प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया। उनकी तलाश में बुधवार को बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डिप्टी एसपी लव कुमार के नेतृत्व में टीम मेरठ के सिविल लाइन थाने में पहुंची। वहां से पुलिस फोर्स लेकर विजिलेंस टीम ने सुभाष नंबर गली नंबर आठ में स्थित आईपीएस आदित्य कुमार के घर पर दबिश दी। आईपीएस अधिकारी अपने घर पर नहीं मिले तो विजिलेंस टीम ने उनके परिजनों से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की।