बइराइच: भारतीय जनता पार्टी के ‘सेवा एवं समर्पण’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बहराइच में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान शिविर का लगाया। इसमें पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर भाजपा के 71 कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान किया जाएगा।
जिले
में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों
का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा सहित तमाम भाजपा समर्थित
पार्टियों द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
है।
इसका
शुभारंभ जिला अस्पताल से रक्तदान शिविर का कार्यक्रम शुरू करके किया गया है। बहराइच
भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकडीवाल ने कहा कि, दो लोगों से अभी रक्तदान की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री
जी के 71वें जन्मदिन पर 71 कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे।