Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 5:22 pm IST


गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की मांग हुई तेज, कैंपेन चला रही संस्था ‘रसम’

गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग लगातार तेजी पकड़ रही है। अब जिले के प्राचीन और ऐतिहासिक दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरि ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की मांग की। उन्होंने सीएम से दूधेश्वर मंदिर का रेनोवेशन करके कॉरिडोर का रूप देने की भी मांग की है। मुख्‍यमंत्री ने विचार करके उचित कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया है।

दूधेश्‍वर मंदिर के महंत नारायण गिरि ने बताया कि गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ महाभारत काल में वर्णित है। यह बात मुख्यमंत्री जी को बताई गई है। गाजियाबाद का नाम बदलने के लिए सामाजिक संस्था रसम एक कैंपेन भी चला रही है, जिसे जनपद के लाखों लोग समर्थन दे चुके हैं। उन्‍होंने यह भी सीएम योगी को विस्तार से बताया है।