बस्ती: शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुरानी बस्ती शक्ति केन्द्र के संयोजक प्रमोद गुप्ता द्वारा पठानटोला वार्ड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किये जा रहे जनहित के कार्यो का उल्लेख किया।
पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि देश के गरीब जनता को निःशुल्क राशन, कोरोना संकट काल के दौरान लोगों की मदद, टीकाकरण, आवास आदि उपलब्ध कराकर सरकार ने उदाहरण प्रस्तुत किया है। कहा कि राष्ट्रपति ने जहां सरकार की पहल को सराहा वहीं भविष्य की योजनओं को भी रेंखाकित किया। निश्चित रूप से केन्द्र सरकार देश के जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है।