Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 6:35 pm IST

जन-समस्या

ट्रांसफार्मर फुंकने से बत्ती गुल, बिजली-पानी के लिए परेशान हुए लोग

सहारनपुर: बिजली विभाग अभियान चलाकर एक तरफ बकाया बिल वसूली करने में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति कड़ी समस्या बनी हुई है। सहारनपुर जनपद के आधे अंबेहटावासी ट्रांसफार्मर फुंकने से बीते 24 घंटे से बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्ला किला में लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर सोमवार दोपहर फाल्ट आने कारण फुंक गया था, जिसके चलते आधे कस्बे की बिजली गुल होने के कारण लोग पीने के पानी से ही परेशान हो रहे हैं। कस्बावासी शकील अहमद, राशिद, इमरान, कपिल, सभासद आसिफ रशीद साबरी आदि ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार कहने के बाद भी ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदला गया है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जेई सूर्यभान प्रजापति ने बताया कि ट्रांसफार्मर को उतरवाकर स्टोर भेजा जा रहा है। बुधवार सुबह तक आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।