Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 5:13 pm IST

अपराध

सोते समय बुजुर्ग दंपति की हत्या, डीआईजी व एएसपी ने शीघ्र खुलासे का किया दावा

खरगूपुर/गोंडा: बेलभरिया गांव में अधेड़ दंपत्ति की सोते समय हत्या कर दी गई। दंपति की हत्या में जमीन को लेकर रंजिश की बात सामने आ रही है। घटनास्थल का डीआईजी एएसपी व क्षेत्राधिकारी सदर ने दौरा किया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव के जाकिर मोहम्मद (72) अपनी पत्नी ननका (70) के साथ घर के सामने डेढ़ सौ मीटर दूर एक छप्पर में सो रहे थे। देर रात अज्ञात लोगों ने दंपत्ति के सिर पर वार करके हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे फरार हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। 
एएसपी शिवराज, क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। इसके अलावा डाग स्कावयड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने नमूने एकत्र किये। एएसपी शिवराज ने बताया कि दंपत्ति के सिर पर वार करके हत्या की गई है। अधेड़ के दो बेटे शाहिद रजा व अख्तर परिवार के साथ घर से बाहर रहते हैं। घर पर दो बेटों नासिर और अताउल ही परिवार के साथ रहते हैं। देर रात दंपत्ति खा पीकर के छप्पर में सोने चले आये थे। इसी बीच अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। दोपहर में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।
बता दें कि दंपति का गांव के एक व्यक्ति से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस जमीन विवाद को लेकर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिए जाने के दिशा में जांच कर रही है। करीब 10 बीघे कृषि योग्य भूमि का विवाद सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही हत्याकांड के कारण सामने आ सकेंगे। पुलिस ने दंपत्ति के परिजनों सहित ग्रामवासियों से भी जानकारी लेकर सभी दिशाओं में अपनी जांच शुरू कर दी है।
- आरएल पाण्डेय