पश्चिम बंगाल में काली विवाद गहराता जा रहा है। विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच बयानबाजी जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल नेता बाबुल सुप्रियो ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस विवाद में वह खुद अपने चेहरे पर कालिख पोत रही है।
बाबुल ने आरोप लगाया कि, बीजेपी बंगालियों को मूर्ख समझती है, इसलिए उन्हें कभी समझ नहीं सकी। और काली विवाद को तूल देने के लिए कड़ी आलोचना की। कहा कि, ये शर्मनाक है कि, राजभवन को ऐसे शर्मनाक कृत्यों का मंच बनाया गया है। सुवेंदु अधिकारी राज्यपाल को ज्ञापन देकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग के बाद सुप्रियो ने ट्वीट कर ये बातें कहीं।
दरअसल, बंगाल भाजपा वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंदू पुजारियों के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उन्हें मां काली की तस्वीर भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मां काली के खिलाफ विवादित बातें कहने वालों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन पर राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि, वे नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
इसके अलावा बंगाल के कई भाजपा कार्यक्रमों में देवी काली की तस्वीरें नजर आईं। भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की और उन्हें देवी की तस्वीर भेंट की। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी काली मंदिर में पूजा की।