संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में भी सरकार और विपक्ष में बराबर ठनाठनी देखने को मिल रही है। कल से ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी है।
वहीं आज इस हंगामे के चलते लोकसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए भंग कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में हंगामे के बीच सदस्यों ने भारत की फिल्मों- आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स को ऑस्कर जीत के लिए बधाई दी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "देश में किसने तानाशाही की, उनके पार्टी में किस तरह की तानाशाही चल रही है और खड़गे जी के साथ कैसा व्यवहार होता है ये सबको पता है।
इतना ही नहीं जोशी ने कहा कि, राहुल गांधी और उनकी ड्रामा कंपनी को लगता है कि, वो देश में शासन करने के लिए पैदा हुए हैं ये उनकी तानाशाही दिखाती है। उन्होंने कहा कि, सदन में उनका माइक बंद कर दिया गया था और उन्होंने बाहर के देशों को भारत के मामले में दखल देने के लिए कहा इसलिए हम चाहते हैं कि राहुल गांधी माफी मांगें।"