Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 10:23 am IST

राजनीति

राहुल के लिए मेरा घर, राहुल का घर कैंपेन का हिस्सा बनीं छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद उनको बंगला खाली करने के मिले नोटिस को लेकर कैंपेन की शुरूआत हो चुकी है। वहीं अब छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया है। 

अनिला डौंडी लोहारा स्थित अपने घर के बाहर बैनर लेकर खड़ी हैं, इसमें लिखा है, मेरा घर, राहुल का घर।

गौरतलब है कि, राहुल गांधी को नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के लिए यह अनोखा कदम उठाया है। मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि, राहुल गांधी का मनोबल गिरने नहीं देंगे।