कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आजकल सभी हमलावर हैं। वहीं राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने भी सदन में हंगामे के बीच सांसदों को शांत कराते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा।
धनखड़ ने कहा कि, कुछ भी मुमकिन हो सकता है, कुछ भी हवा निकल सकती है, आप अपनी कुर्सी पर बैठिए और मेरे निर्णय का इंतजार कीजिए।
गौरतलब है कि, राहुल गांधी से संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने सवाल किया था कि, भाजपा उनके बयान को ओबीसी समाज का अपमान करार दे रही है, तो वह असहज हो गए थे और प्रश्न को भाजपा प्रायोजित बताया था, इतना ही नहीं पत्रकार को भी भाजपाई करार दे दिया। इसके बाद गुस्से में बिफरे और कहा- हवा निकल गई।