लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 10 फरवरी से चुनाव का आगाज हो रहा है। इसी बीच बीजेपी ने यूपी फतह के लिए अपना चुनावी पोस्टर जारी कर दिया है। जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो दिखाई गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि, मोदी है...तो मुमकिन है, योगी है...तो यकीन है का नारा दिया गया है।
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव की शुरुआत हो रही है और 7 फरवरी तक चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया था कि, यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में आदर्श चुनाव सहिंता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
उत्तर प्रदेश चुनाव का पूरा कार्यक्रम
पहला फेज: 10 फरवरी
दूसरा फेज-14 फरवरी
तीसरा फेज- 20 फरवरी
चौथा फेज- 23 फरवरी
पांचवां फेज- 27 फरवरी
छठा फेज- 3 मार्च
सातवां फेज- 7 मार्च